पूर्व महासचिव रहमान की सदस्यता डीसीए ने रद्द की
धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने पूर्व महासचिव एसए रहमान की सदस्यता अनुशासनहीनता के आरोप में रद्द कर दी है। रहमान ने संघ के चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और नियमों का उल्लंघन किया था। प्रबंध...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के पूर्व महासचिव एसए रहमान की सदस्यता डीसीए मैनेजिंग कमेटी ने रद्द कर दी है। अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी संघ की सदस्यता रद्द की गई है। प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया।
शुक्रवार को हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल हुए संघ के चुनाव में रहमान ने महासचिव पद के लिए नामांकन भरा था। इस दौरान उन्होंने डीसीए के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। एजीएम के दौरान उन्होंने नियम के विरुद्ध वीडियोग्राफी की। चुनाव के दौरान जब बैलेट बॉक्स सील करते वक्त हस्ताक्षर करने को कहा गया तो उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इन सब आरोपों को लेकर उन्हें शोकॉज किया गया। उनका जवाब आया, लेकिन उसे संतोषजनक नहीं मानते हुए फिर से शोकॉज किया गया। इस बार का जवाब भी संतोषजनक नहीं रहा। जवाब में कहीं से ऐसा नहीं लगा कि उन्हें अपने किए पर अफसोस हो। सदस्यों के सामने उनका जवाब रखा गया। इस पर मंथन के बाद रहमान की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में एसए रहमान से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें डीसीए का कोई पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद वह प्रतिक्रिया देंगे। बैठक में रविजीत सिंह डांग, जावेद इकबाल खान, शांतनु चौधरी, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष वर्धन, संजीव राणा, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, सुधीर पांडेय, मनीष कुमार उपस्थित थे।
----------
डीसीए के मिशन-2028 का आवेदन 30 तक लिया जाएगा
धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने मिशन 28 के अंतर्गत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में हुई प्रबंध समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। फॉर्म भरने की तारीख शुक्रवार को ही समाप्त हो रही थी। प्रबंध समिति ने मिशन-28 पर भी व्यापक चर्चा हुई। इसके अंतर्गत-2028 तक जेएससीए के सभी टूर्नामेंटों में धनबाद की टीम के फाइनल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए खिलाड़ियों का फॉर्म भरा जा रहा है। इसमें जिले के बाहर के खिलाड़ी भी फॉर्म भर रहे हैं।
-------------
सुपर डिवीजन एलीट टूर्नामेंट नहीं खेले तो चयन में आएगी परेशानी
डीसीए की बैठक में मौजूदा क्रिकेट सीजन पर भी चर्चा हुई। सीजन जल्द समाप्त करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सुपर डिवीजन एलीट लीग में खिलाड़ियों का भाग लेना अनिवार्य है। अगर कोई खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेता है तो अगले सत्र में उसके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा। लीग में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा, जो चयन का आधार बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।