Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad B Ed Students to Benefit from Local School Assignments for Internship

बीएड इंटर्नशिप के लिए अब रांची नहीं धनबाद से तय होंगे स्कूल

धनबाद में बीएड के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन 30-40 किमी दूर नहीं होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्कूल आवंटित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को कॉलेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
बीएड इंटर्नशिप के लिए अब रांची नहीं धनबाद से तय होंगे स्कूल

धनबाद, अमित वत्स बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बीएड इंटर्नशिप के लिए अब 30-40 किमी दूर स्कूल आवंटन नहीं होगा। पीओटी/ इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन अब राज्य मुख्यालय जेसीईआरटी रांची से नहीं होगा। स्कूल आवंटन जिलास्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होंगे। इस कारण पूरी संभावना है कि पहले की तरह ही कॉलेज के आसपास के स्कूलों को प्राथमिकता के साथ दिया जाए। डीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में डीईओ, डीएसई व अन्य शामिल हैं।

जल्द ही डीसी माधवी मिश्रा की मंजूरी लेकर डीईओ निशु कुमारी इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करेंगी। बीएड छात्र-छात्राओं को पहले वर्ष में एक महीना का पीओटी (प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग) होता है। वहीं दूसरे वर्ष (तीसरे व चौथे सेमेस्टर) में 16 सप्ताह यानी की चार महीना का इंटर्नशिप/ पीओटी निर्धारित है।

बताते चलें कि पिछले दो-तीन वर्षों से जिला शिक्षा कार्यालय बीएड छात्र-छात्राओं की सूची को जेसीईआरटी (झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) रांची भेजता था। रांची से हाईस्कूल को आवंटित कर सूची भेजी जाती थी। दूर-दराज के स्कूल में टीचिंग प्रैक्टिस के लिए होने वाली परेशानी को छात्र-छात्राओं ने कई बार उठाया। काफी संख्या में बीएड अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे घर से निकलना पड़ता है। अब एक बार फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल करने पर बीएड छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

--

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला कार्यालय से ही बीएड इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं को स्कूल आवंटित किया जाएगा। जल्द ही डीसी से इस मामले में मंजूरी ली जाएगी।

- निशु कुमारी, डीईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें