Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDecline in Kumbh Pilgrims from Dhanbad Before Mahashivratri

महाशिवरात्रि से पहले कुम्भ स्पेशल ट्रेन में घटी भीड़

धनबाद में महाशिवरात्रि से पहले कुम्भ जाने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। सोमवार रात धनबाद से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन में भीड़ कम थी। गंगा सतलज एक्सप्रेस में भी पिछले दिनों की तुलना में कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि से पहले कुम्भ स्पेशल ट्रेन में घटी भीड़

धनबाद, मुख्य संवाददाता महाशिवरात्रि से पहले कुम्भ जाने वालों की संख्या में सोमवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। ट्रेनों में भीड़ के कारण सोमवार की रात धनबाद से रवान हुई स्पेशल ट्रेन में अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। गंगा सतलज एक्सप्रेस में भी पिछले दो दिनों के मुकाबले कम लोगों ने यात्रा की। सोमवार को धनबाद स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज के लिए चलाया गया।

रात 10.45 बजे रवाना हुई कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन को शाम में ही धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ा कर दिया गया था। शाम से ही ट्रेन खड़ी रहने के कारण यात्री आराम से स्पेशल ट्रेन पर सवार हुए। इससे पहले सुबह साढ़े चार बजे एक और सुबह 11.20 बजे एक-एक स्पेशल ट्रेनें धनबाद से प्रयागराज के लिए रवाना हुईं। भीड़ की आशंका को देखते हुए गंगा सतलज पकड़ने वाले कई यात्रियों ने सोमवार की रात भी इमरजेंसी खिड़कियों से प्रवेश किया। स्टेशन और ट्रेन पर भीड़ में कमी आने से रेलवे के साथ-साथ आरपीएफ, रेल पुलिस और स्टेशन पर तैनात किए गए जिला पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली।

महाशिवरात्रि के कारण धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ रही। मंगलवार को भी दिन की ट्रेनों में कुम्भ स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ रहने की संभावना है। मंगलवार की रात हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस में भी भीड़ रहने का अनुमान है। इसके अलावा वाराणसी जाने वाली गंगा सतजल, दून एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस में महाशिवरात्रि की भीड़ रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें