Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Releases Syllabus for 434 Management Trainee Recruitment Exam

कोयला अफसरों की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी

कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर) की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रिजनिंग, क्वांटिटेव एप्टीच्यूड एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
कोयला अफसरों की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर) की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी समाप्त होने के बाद सिलेबस जारी किया गया है। मालूम हो कि कुल नौ डिसिप्लीन में 434 अफसरों की बहाली होनी है। इसके लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होगा। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

जारी सिलेबस के अनुसार पेपर एक में सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रिजनिंग, क्वांटिटेव एप्टीच्यूड एवं अंग्रेजी कॉमन है। सभी नौ डिसिप्लीन के परीक्षार्थियों के लिए है। इसके अलावा डिसिप्लीन अनुसार भी अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। कोल इंडिया ने सिलेबस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। वैकेंसी के अनुसार सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40, ओबीसी के लिए 35 एवं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 30 क्वालिफाइंग मार्क्स है।

बता दें जिन नौ डिसिप्लीन के लिए वैकेंसी जारी की गई है, उनमें कोल प्रिपेरेशन, इंवायरमेंट, फाइनेंस, लीगल, मार्केटिंग एवं सेल्स, मटेरियल मैनेजमेंट, पर्सनल एंड एचआर एवं सिक्यूरिटी है। इन नौ संवर्गों में ई-2 ग्रेड में 434 अफसरों की बहाली होगी। सबसे ज्यादा वित्त यानी फाइनेंस विभाग में 103 वैकेंसी है। पर्सनल और एचआर में 97, कोल पिप्रेरेशन में 68 पदों पर वैकेंसी है। इसी तरह लीगल में 18, मार्केटिंग एवं सेल्स में 25, मटेरियल मैनेजमेंट में 44, सिक्यूरिटी में 31, कम्यूनिटी डेवलपमेंट में 20 एवं इंवायरमेंट में 28 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें