Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Partners with Narayana Health for Heart Disease Treatment

नारायणा के अस्पतालों में हृदय रोग का इलाज करा पाएंगे कोल कर्मी

कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों के लिए हृदय रोग के इलाज के लिए नारायणा हेल्थ ग्रुप के साथ समझौता किया है। इसके तहत नारायणा इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु में हृदय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
नारायणा के अस्पतालों में हृदय रोग का इलाज करा पाएंगे कोल कर्मी

धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों एवं रिटायर कर्मचारियों के ह्रदय रोग के इलाज के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कर्मचारियों नारायणा के अस्पतालों में हृदय रोग का इलाज करा सकेंगे। इसके लिए नारायणा हेल्थ लिमिटेड ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के साथ कोल इंडिया ने गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

इस समझौते के बाद नारायणा इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु में वयस्कों, बाल चिकित्सा और संवहनी हृदय संबंधी रोगों का उपचार प्रदान करेगा। साथ ही हृदय सर्जरी भी करेगा। सीआईएल के डीपी विनय रंजन एवं नारायणा हेल्थ ग्रुप के अध्यक्ष डॉ देवी पी सेट्टी की मौजूदगी में सीआईएल की डॉ समिता पॉल एचओडी मेडिकल और नारायणा हेल्थ ग्रुप के सीईओ डॉ इमैनुएल रूपर्ट ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस बारे में सीआईएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अपने कर्मचारियों के लिए उन्नत और बेहतर इलाज उपलब्ध करने की हमारी प्रतिबद्धता लगातार बढ़ रही है। मालूम हो कि नारायणा पहले सीआईएल की इम्पैनल सूची में था, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व नारायाणा इम्पैनल से बाहर हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें