Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsClear Path for Pension of Teachers Hired Under 2003 Advertisement in Dhanbad

दर्जनों रिटायर शिक्षकों की पेंशन का रास्ता साफ

धनबाद में 2003 के विज्ञापन के तहत बहाल शिक्षकों की पेंशन का रास्ता साफ हो गया है। एनएसडीएल ने 20 कार्यरत और 15 सेवानिवृत्त शिक्षकों का अंशदान वापस कर दिया है। झारोटेफ के प्रयास से पेंशन प्रक्रिया शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
दर्जनों रिटायर शिक्षकों की पेंशन का रास्ता साफ

धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ष 2003 के विज्ञापन के तहत बहाल दर्जनों शिक्षकों की पेंशन का रास्ता साफ हो गया। एनएसडीएल धनबाद के 20 कार्यरत, 15 सेवानिवृत्त समेत राज्य के लगभग 200 कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का अंशदान वापस कर दिया है। यह राशि उनके खाते में जमा हो गई है।

मामले में झारोटेफ के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि झारोटेफ के प्रयास से 2003 के विज्ञापन के तहत वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति 2005 में एनपीएस के तहत हुई थी, उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया गया था। सरकार से अपना अंशदान वापसी के लिए आवेदन दिया था। अब राशि वापस आ गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया। अब पेंशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे कई परिवारों को राहत मिल गई। ऐसे शिक्षक चार साल से रिटायर होकर चक्कर लगा रहे थे। उज्ज्वल तिवारी ने इसके लिए झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह, सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष रजा अंसारी समेत अन्य को बधाई दी। मौके पर जय होरो, राकेश कुमार, संजय गिरि, दिलीप कुमार, हेमंत मिश्रा, जयप्रकाश प्रसाद, रमोला बाड़ा, कनक लता, बसंती घटक, अनिल झा, गायत्री वर्णवाल, अनिल झा, इंदू कुमारी, बसंत कुमार पांडेय, मजरूल इस्लाम, साहिना जबीन, साधन मंडल, सोमा भट्टाचार्य, नसीम सादमानी समेत अन्य ने भी बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें