इनोवेटिव आइडियाः केले के तने और रेत से साफ होगा पानी
बीआईटी सिंदरी कैंपस का माहौल बदल रहा है। छात्र-छात्राएं इनोवेटिव आइडिया पर काम कर रहे हैं। छात्रों की संस्था मॉडल क्लब आयोजित संधान 2017 में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं इनोवेटिव आइडिया के साथ मॉडल...
बीआईटी सिंदरी कैंपस का माहौल बदल रहा है। छात्र-छात्राएं इनोवेटिव आइडिया पर काम कर रहे हैं। छात्रों की संस्था मॉडल क्लब आयोजित संधान 2017 में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं इनोवेटिव आइडिया के साथ मॉडल सबों के सामने रखेंगे। संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धांत श्रीवास्तव ने पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर का मॉडल तैयार किया है। सिद्धांत के इस इनोवेटिव आइडिया का चयन हुआ है। इसके तहत रेत, केले के तने जैसी प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर पानी को साफ किया जा सकता है।
सिद्धांत ने बताया कि प्लास्टिक बोतल के तल को काट कर उसे उल्टा करना है। उसे तीन भाग में बांट कर तीन अलग-अलग स्तर बनाना है। पहले स्तर में लकड़ी, कोयला और बिजली पानी को साफ करेंगे। दूसरे व तीसरे स्तर में रेत व केले के तनों का प्रयोग कर पानी साफ किया जाएगा। इस प्रकार पानी पूर्ण रूप से साफ जाएगा। इस वाटर प्यूरीफायर की अनोखी बात यह है कि इसे हम अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका उपयोग किसी भी समय कर सकते हैं। मॉडल क्लब के सदस्यों ने कहा कि जूनियर छात्रों ने कई आइडिया रखा है। बेहतर आइडिया को हमलोग संधान 2017 में विशेषज्ञों के सामने रखेंगे। छात्रों को इसके लिए बधाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।