Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChandradev Mahto Welcomed by Kandra Villagers Promises Education Healthcare and Employment

एफसीआई प्रबंधन जमीन देगा तो आधुनिक अस्पताल बनाने का प्रयास होगा: चन्द्र देव महतो

सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो का कांड्रा के ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर परिसर में स्वागत किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं और रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया। महतो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on
एफसीआई प्रबंधन जमीन देगा तो आधुनिक अस्पताल बनाने का प्रयास होगा: चन्द्र देव महतो

सिंदरी, प्रतिनिधि। कांड्रा के ग्रामीणों और इंडिया गठबंधन के लोगों ने दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार भाकपा माले के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रदेव महतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। स्वागत समारोह में विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सिंदरी के लोगों को जल्द से जल्द अच्छी शिक्षा, चिकित्सा सुविधा और बेहतर रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे। कहा कि जब सिंदरी कारखाना बंद था। तब स्थानीय लोगों ने इसे संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होने एफसीआई और एचयूआरएल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का काम करें। विधायक ने कहा कि यदि एफसीआई प्रबंधन जमीन उपलब्ध करवा दे तो राज्य सरकार के सहयोग से एक आधुनिक अस्पताल के निर्माण का प्रयास किया जाएगा। विधायक चंद्रदेव महतो ने तीरंदाजी प्रतियोगिताओं मे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जितने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया। इनमें स्वर्ण पदक विजेता अजय कुमार महतो, खुशी कुमारी, पूर्वा राय तथा ब्रांज मेडल जितने वाली सोनाक्षी कुमारी, जिलास्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वीटी कुमारी और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अमित कुमार राय को सम्मानित किया। मौके पर दिलीप विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, प्रदीप कुमार महतो, अशोक महतो, परशुराम सिंह, विपिन महतो, मंगल महतो, राजीव मुखर्जी, जीतू सिंह, रोहित मंडल, रोहित कुमार महतो व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें