Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBIT Sindri Hosts 5-Day Coding Camp to Enhance Learning and Innovation

बीआईटी के कोडकैंप में 600 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

बीआईटी सिंदरी में हैकथॉन और कोडिंग क्लब ने मंगलवार से पांच दिवसीय कोड कैंप शुरू किया, जिसमें 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सी, पायथन, जावा और यूआई/यूएक्स के विशेष पाठ्यक्रम शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 22 Jan 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
बीआईटी के कोडकैंप में 600 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

सिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में हैकथॉन और कोडिंग क्लब ने कोडर्स को सीखने एवं नवाचार को बढावा देने के लिए मंगलवार से पांच दिवसीय कोड कैंप लगाया। संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय के मार्गदर्शन में यह शुरू हुआ। इसमें 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सी प्लस पाईथान जावा और यूआई तथा यूएक्सआई के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। संयोजक डॉ. एससी दत्ता ने कहा कि प्रतिभागियों ने मैंटर्स द्वारा संचालित सत्रों मे व्यवहारिक अभ्यास किया। यह आयोजन नवाचार की भावना को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मजबूत आधार प्रदान किया। कोडिंग क्लब के प्रोफेसर अकरम खान, सहायक प्रोफेसर राजीव रंजन, प्रोफेसर खुस्तार अंसारी, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, प्रोफेसर तपन कुमार नायक के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ।

विषेषज्ञों ने दिया व्याख्यान

बीआईटी सिंदरी में मैटलेब कार्यशाला में मंगलवार को मैटलेब कोडिंग और सिमुलेशन पर एक्सपर्ट लेक्चर हुआ। सहायक प्रोफेसर मणिमाला ने मैटलेब के इंटरफ्रेस मुख्य कोडिंग सिद्धांतों और इंजीनियरिंग सिमुलेशन में उपयोग किए जानेवाले आवश्यक कारकों पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों ने सॉफ्टवेयर की क्षमताओं की खोज के लिए व्यवसायिक अभ्यास में भाग लिया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस कार्यशाला में मैटलेब की मूल थ्योरी को लेकर स्पष्टता प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें