ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेकर सिलेबस करें पूरा
धनबाद के बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को निर्देश दिया है कि सिलेबस को समय पर पूरा करें। उन्होंने शिक्षक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यकता...

धनबाद। बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को निर्देश दिया है कि सिलेबस को निर्धारित समय में पूरा कराएं। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में पठन-पाठन एवं शिक्षक कार्यों को सुचारों रूप से संचालित करने के लिए आवश्यकता आधारित शिक्षकों की मदद लें। ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन करके भी इस समस्या का निदान निकाला जा सकता है। आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के अंतर्गत महाविद्यालयों में नैक हो। इसके लिए विवि प्रयासरत है। कॉलेजों की ओर से भी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।