Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU 70 Female Students in PG Courses Enrollment Declines in Dhanbad

बीबीएमकेयू से पीजी की पढ़ाई करने में बेटियां आगे

धनबाद के बीबीएमकेयू में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई में 70% छात्राएं हैं। कुल 3849 छात्रों में 2696 लड़कियां और 1153 लड़के हैं। पिछले सत्र में छात्र संख्या 2499 से घटकर 2320 हो गई। कैंपस प्लेसमेंट में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 18 Feb 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएमकेयू से पीजी की पढ़ाई करने में बेटियां आगे

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद से पीजी की पढ़ाई करने में बेटियां आगे हैं। यूनिवर्सिटी मेन कैंपस में पीजी में कुल 3849 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें लड़कों की संख्या 1153 व लड़कियों की संख्या 2696 है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि पीजी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में 70 फीसदी बेटियां हैं। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विवि में 62 शिक्षक कार्यरत हैं।

महत्वपूर्ण यह है कि यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई करने वाले 3849 छात्र-छात्राओं में 3055 झारखंड के हैं। वहीं 794 छात्र-छात्राएं दूसरे राज्यों के हैं। यह आंकड़ा बीबीएमकेयू प्रशासन ने जारी किया है। बीबीएमकेयू की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के लिए फॉर्म भरा गया है। उसी में इन आंकड़ों का खुलासा किया गया है।

आंकड़ों पर गौर करें तो आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं की संख्या 139 है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी (पुरुष व महिला समेत) छात्र-छात्राओं की संख्या 2297 है। जानकारों का कहना है कि 22 सौ छात्र-छात्राओं को राज्य व केंद्र सरकार की ओर से फूल ट्यूशन फीस रीइंबर्समेंट किया जा रहा है। 236 को फूल ट्यूशन फी री इंबर्समेंट नहीं हो रहा है। फुल टाइम पीएचडी छात्रों की संख्या 175 व पार्ट टाइम पीएचडी छात्रों की संख्या 118 है।

पीजी में घट रही छात्रों की संख्या

विवि के पीजी विभागों में सत्र 2022-23 में 2499 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया था। सत्र 23-24 में 2320 छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया। ऐसे में पीजी विभाग में छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आ रही है।

कैंपस प्लेसमेंट में कमी

वर्ष 21-22 से लेकर 23-24 तक में कैंपस प्लेसमेंट में कमी है। वर्ष 21-22 में मात्र 12 छात्रों का कैंपस हुआ था। 22-23 में 19 व 23-24 में 22 छात्रों का कैंपस हुआ। तीन लाख सलाना से लेकर 4.2 लाख सालाना पे पैकेज मिला है। वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा के लिए 21-22 में 4 छात्र, 22-23 में 8 व 23-24 में एक छात्र का चयन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें