धनबाद से गिरफ्तार संदिग्धों के हैंडलर का पता लगा रही एटीएस
धनबाद में एटीएस ने हिज्ब-उत-तहरीर के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये चारों कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल थे और किराए के मकानों में स्लीपर सेल के रूप में रह रहे थे। एटीएस उनके हैंडलर और...

धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर और भूली के अमन सोसाइटी से गिरफ्तार आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के चारों संदिग्ध सदस्यों के हार्डकोर कट्टरपंथी होने का संदेह है। कॉल इंटरसेप्ट कर एटीएस उन तक पहुंची। चारों किराए के मकानों में स्लीपर सेल के रूप में रह रहे थे। पड़ोसियों से भी चारों ने दूरी बना कर रखी थी। एटीएस चारों के हैंडलर का पता लगा रही है। चारों से हुई पूछताछ के आधार पर एटीएस कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार आंतकी संगठन ने इनका इस कदर ब्रेनवॉश किया था कि ये संगठन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। चारों को बड़ी वारदात के लिए तैयार किया गया था। फिलहाल चारों हथियार की आपूर्ति के काम में जुटे थे। एटीएस पता लगा रही है कि जब्त हथियार उनके पास कहां से आए। उन्होंने इससे पहले किस-किस से हथियार लिया और इसकी डिलीवरी कहां-कहां की। एटीएस गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के आर्थिक स्रोत और संगठन से मिलने वाली आर्थिक मदद का पता लगा रही है। चारों को न्यायालय में पेश कर उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी है। एनआईए भी चारों से पूछताछ करने की तैयारी में है।
---
शबनम का मायका है गोविंदपुर में, गुलफाम करता था फेरी
पकड़ी गई शबनम परवीन का मायका गोविंदपुर के जंगलपुर के आसपास है। वह अपने पति के साथ शमशेर नगर गली नंबर तीन में एक किराए के मकान में रह रही थी। शबनम और उसके पति आयान जावेद, गुलफाम और शहजाद अपने पड़ोसियों से ज्यादा वास्ता नहीं रखते थे। पूछने पर पड़ोसी उनके बारे में ज्यादा नहीं बता पाए। सिर्फ इतना बताया गया कि गुलफाम कपड़ों की फेरी करता था जबकि आयान जावेद आधार कार्ड बनाने का काम करता था। शबनम का तीन अलग-अलग आधार कार्ड एटीएस को मिले हैं। उनके पास से मिले मोबाइल, लैपटॉप और कागजतों में एटीएस सबूत ढूढ़ रही है।
---
रात में ही धनबाद पहुंच गई थी एटीएस की टीम
एटीएस ने पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के संबंध में पहले तकनीकी साक्ष्य जुटाए। शुक्रवार की रात भी एटीएस की कई टीमें धनबाद आ गईं। आधी रात के बाद धनबाद पुलिस के साथ एटीएस ने छापेमारी की योजना बनाई। सुबह चार बजे धनबाद पुलिस के अफसर और जवान इकट्ठा हुए। इसके बाद बारी-बारी से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।