Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsArmed Robbery at Bhawra Auto Garage in Jharkhand

भौरा: दो कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधी लूट ले गए पार्टस

भौंरा प्रतिनिधिभौंरा प्रतिनिधि पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा स्थित ऑटो गैरेज पर शनिवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। ड्यूटी पर तैनात द

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 Feb 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
भौरा: दो कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधी लूट ले गए पार्टस

भौंरा। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा स्थित ऑटो गैरेज पर शनिवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। ड्यूटी पर तैनात दो कर्मियों को हथियार के बल पर मारपीट कर बंधक बना लिया। इसके बाद जमकर उत्पात मचाया। ऑटो गैरेज से कीमती पार्टस व अन्य लौह सामग्री लूटकर चलते बने। घटना के विरोध में कर्मियों ने प्रबंधन से शिकायत करने के साथ सुरक्षा की मांग की। घटना के सम्बन्ध में भौरा ऑटो गैरेज के फोरमैन ललित नारायण प्रसाद ने बताया कि शनिवार की देर रात् लुटेरों का एक दल ऑटो गैरेज आ धमका। वहां कार्यरत दो श्रमिक जवाहर लाल कोईरी और आनी बाउरी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। जब श्रमिकों ने विरोध करना चाहा तो लुटेरों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में ऑटो गैरेज में रखे सारा औजार व अन्य सामन लेकर भाग खड़े हुए। फोरमैन ने आगे बताया कि लुटेरों ने एक भी औजार नहीं छोड़ा है कि वाहनों किसी प्रकार का काम कर सके। हालांकि अभी तक घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें