मारपीट का आरोप, पांच पर प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई है। शौच के लिए जाते समय कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित ने जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पांच लोगों के...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में एक युवक के साथ मारपीट की एक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह शौच के लिए केनाल की ओर जा रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित ने जसीडीह थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह रोज की तरह सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी कोठिया गांव निवासी विवेक यादव, लड्डू यादव, मोहनपुर थाना क्षेत्र के विशनीडीह गांव निवासी रितेश तूरी समेत दो अन्य अज्ञात लोगों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संबंधित मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।