Uttar Pradesh Police Team Visits Deoghar to Verify Cyber Crime Suspect उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची देवघर, साइबर अपराध के आरोपी का किया सत्यापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsUttar Pradesh Police Team Visits Deoghar to Verify Cyber Crime Suspect

उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची देवघर, साइबर अपराध के आरोपी का किया सत्यापन

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार को देवघर पहुंची। टीम ने साइबर अपराध के आरोपी की तलाश और सत्यापन प्रक्रिया की। सब-इंस्पेक्टर गोपाल की अगुवाई में, पुलिस ने स्थानीय थाना की मदद से बजरंगी चौक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 15 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची देवघर, साइबर अपराध के आरोपी का किया सत्यापन

देवघर, प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार देर शाम देवघर पहुंची और साइबर अपराध के एक मामले में आरोपी की तलाश और सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम दिया। तीन सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर गोपाल कर रहे थे। देवघर आगमन के बाद यूपी पुलिस टीम ने स्थानीय नगर थाना को पूरे मामले की जानकारी दी और उनके सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक स्थित एक दुकान पर पहुंचकर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई। टीम ने वहां मौजूद दुकानदार से पूछताछ करते हुए आरोपी का सत्यापन किया। मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति का सत्यापन किया गया, उस पर उत्तर प्रदेश में एक साइबर क्राइम केस दर्ज है।

जांच के दौरान यूपी पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी का संबंध देवघर से है, जिसके आधार पर पुलिस टीम यहां आई थी। सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूपी पुलिस टीम आवश्यक कागजातों के साथ बुधवार सुबह ही उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।