मधुपुर : रंगदारी और फायरिंग का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
मधुपुर के बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की और फायरिंग की। 18 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पेट्रोल पंप कर्मियों में असुरक्षा का...

मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सपहा ओझा मोड़ अवस्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में आकर दो युवकों द्वारा दो लाख रूपया रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग मामले में 18 दिनों बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसके कारण पेट्रोल पंप कर्मियों में असुरक्षा का माहौल है। दोनों नामजद आरोपियों पर पेट्रोल पंप मशीन के सामने फायरिंग करने का भी आरोप है। पंप में कार्यरत कर्मचारी मीना बाजार निवासी दीपक रजक ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। हरलाटांड़ निवासी विकास कुमार पाण्डेय उर्फ मीकू पाण्डेय पिता ध्रुव पाण्डेय और पटवाबाद नैयाडीह निवासी साकिब अंसारी पिता नासिर अंसारी पर पेट्रोल पंप आकर दिनदहाड़े दोपहर में करीब 3.20 बजे दो लाख रूपया रंगदारी की मांग करते हुए पंप मशीन के सामने फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया था। पेट्रोल पंप पर फायरिंग से यहां बड़ी घटना टल गई थी। इधर पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।