Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Death of 25-Year-Old Man in Train Accident Near Mathurapur Station

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत

जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के मथुरापुर स्टेशन के समीप एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन से गिरकर मौत हो गया। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत

जसीडीह। जसीडीह-मधुपुर रेलखंड के मथुरापुर स्टेशन के समीप दर्दनाक हादसे में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना शनिवार जसीडीह और मथुरापुर स्टेशन के बीच पोल संख्या- 306/1 के करीब घटी। रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और जसीडीह पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर जसीडीह पुलिस अधिकारी अमरेश कुमार पुलिसबलों के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। शव की हालत को देखते हुए अंदेशा लग रहा था कि युवक की किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक आसपास के क्षेत्र का नहीं लगता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें