शाराब पीकर गाड़ी चलाते दो धराये
देवघर में, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने 67...

देवघर, प्रतिनिधि। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शनिवार को नगर थाना के रिखिया थाना के लीला आश्रम व नौलक्खा मंदिर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ब्रेथ इनाइजर मशीन की सहयोग से दो बाइक चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड। पकड़ा गया एक बाइक चालक रिखिया थाना के बिशनपुर गांव निवासी सोनालाल महथा व दूसरा बिहार के बांका जिला क्षेत्र चांदन निवासी विकास कुमार है। दोनों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान 67 वाहन चालकों से 1 लाख 12 हजार रुपए जुर्माना वसूला व 13 वाहन चालकों का लाइसेंस भी जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।