Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraffic Management Changes for Mahashivratri in Deoghar

महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। 23 से 27 फरवरी तक कुछ क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

देवघर। महाशिवरात्रि पर शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव कर दिये हैं। 26 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाली अत्यधिक भीड़ और बाहरी वाहनों के प्रवेश से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने एक व्यापक यातायात योजना बनायी है। इस योजना में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नो-इन्ट्री जोन और रूट डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 23 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक कुछ प्रमुख स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर लागू किया गया है जहां महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। साथ ही, आदेश में यह भी बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए, मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में भी नो-इन्ट्री जोन बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें