जसीडीह : यशोदा टावर के फ्लैट से लाखों की चोरी
जसीडीह थाना क्षेत्र में यशोदा टावर के फ्लैट नंबर 201 से लाखों की संपत्ति चोरी हो गई। पीड़ित परिवार एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और लौटने पर दरवाजा टूटा पाया। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण...

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के यशोदा टावर अवस्थित एक फ्लैट में लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। पीड़ित प्रभात कुमार प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पिछले एक महीने से टावर के फ्लैट संख्या- 201 में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। 7 अप्रैल को वह एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित आसनसोल गए थे। देर शाम जब लौटे तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है। चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी भी तोड़ डाली। आलमारी से सोने की चेन, कानबाली, लॉकेट, चांदी पायल, सिक्के और करीब दस हजार रुपए नकद समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर चोर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।