Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSudden Death of 59-Year-Old Driver Janardan Singh in Deoghar

उत्पाद विभाग के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत

देवघर में उत्पाद विभाग के चालक जनार्दन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
उत्पाद विभाग के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत

देवघर। उत्पाद विभाग देवघर में कार्यरत 59 वर्षीय चालक जनार्दन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है। मामले की जानकारी उनके परिवार वाले को होते ही शुक्रवार सुबह में पत्नी, बेटा व अन्य संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे । वहीं परिजनों की आने की जानकारी उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव को होते ही सदर अस्पताल पहुंचे ओर उनके परिवार वाले से मिल कर संत्वाना दिया। इसके बाद ओपी की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया शुरु करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक जनार्दन सिंह के बेटे आशीष कुमार ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दिए गए अपने बयान में कहा कि उनके पिता पूर्व में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं थे और न ही उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी थी। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण ही उनकी मृत्यु हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी पर कोई शक या आरोप नहीं है। बताया कि मूल रूप से बिहार राज्य के मुंगेर जिला अंतर्गत हेमरेजपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह की नियुक्ति वर्ष 1987 में बिहार राज्य के विशेष अधीक्षक उत्पाद विभाग में बतौर चालक हुई थी। लंबे समय तक सेवा देने के बाद वर्ष 2017 में उनका तबादला झारखंड के देवघर उत्पाद विभाग में किया गया। तब से वे देवघर में ही कार्यरत थे और विभागीय गाड़ी चलाने का जिम्मा संभाल रहे थे। उनके बेटे आशीष कुमार, जिनकी उम्र 34 वर्ष है, ने बताया कि जब उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी, तो उनके एक सहकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें