Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSpecial Health Services Arranged for Devotees on Mahashivratri in Deoghar

महाशिवरात्रि : स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंध किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 25 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि : स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

देवघर,प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात में शामिल होने और पूजा दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष प्रबंध किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस की तैनाती के लिए आदेश जारी किए हैं। यह विशेष स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था 25 से 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। महाशिवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु देवघर में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं और अत्यधिक भीड़-भाड़ होती है। किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती पूरे जिले में की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से तुरंत राहत मिल सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत, बाबा मंदिर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में तीन अलग-अलग पालियों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। तैनात किए गए डॉक्टरों में डॉ. शत्रुघ्न सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. गुडाकेश और डॉ. विश्वदीप बनर्जी शामिल हैं। डॉक्टर 25 से 27 फरवरी तक श्रद्धालुओं की सेवा में रहेंगे। इसी तरह, बीए कॉलेज के परिसर में 26 फरवरी को 2 पालियों में डॉ. मनोज कुमार मंडल और डॉ. दिग्विजय भारद्वाज को तैनात किया गया है, उनके साथ स्वास्थ्य कर्मी भी रहेंगे। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी न हो। इसके अलावा, क्यू-कंप्लेक्स में भी पालीवार एमपीडब्ल्यू (मेडिकल प्रैक्टिकल वर्कर्स) की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान होने वाली सामान्य बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का तुरंत इलाज करेंगे। पुराना सदर अस्पताल में भी 26 फरवरी को 2 पालियों में डॉ. राजीव कुमार और डॉ. संतोष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। यह कदम श्रद्धालुओं को अत्यधिक भीड़-भाड़ के बावजूद बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही, बाबा मंदिर संस्कार मंडप में भी पाली वार एमपीडब्ल्यू को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत मदद मिल सके। सिविल सर्जन ने बताया कि इस विशेष व्यवस्था के तहत एम्बुलेंस तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में घायल या बीमार श्रद्धालुओं को अस्पताल तक तुरंत पहुंचाया जा सके। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए, सभी स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को पूरी तत्परता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें