Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSevere Heatwave Disrupts Daily Life and Coal Transportation in Chitra

चितरा : भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग हलकान, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

चितरा में वैशाख माह की भीषण गर्मी और तेज धूप से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। गर्म हवाओं के कारण लोगों को बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है और कोयला ढुलाई में भी कमी आई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
चितरा : भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग हलकान, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

चितरा प्रतिनिधि वैशाख माह के भीषण गर्मी एवं आग उगलती सूरज की तपिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस माह में ही चैत की दोपहरी वाली धूप से एक और जहां आम जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर गर्म हवा के थपेड़ों से भी सड़कों पर चलने वाले लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप के कारण राह चलते लोगों को छतरी का सहारा लेना पड़ रहा है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण चितरा कोलियरी में कोयला ढुलाई के लिए दूर-दराज से आने वाले कैजुअल मजदूरों की संख्या में भी काफी कमी आई है। इससे व्यापक स्तर पर रोड सेल के लिए ट्रकों में कोयला लोडिंग भी धीमा पड़ गया है। साथ ही बेतहाशा गर्मी के वजह से दिहाड़ी मजदूरों को भी काम करने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के अंदर आंधी और बारिश होने की उम्मीद की गई है, जिससे मौसम में तब्दीली की संभावना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें