Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSerious Accident in Jasidih Four Injured in Motorcycle Collision

दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल

जसीडीह थाना क्षेत्र में रविवार को चमारीडीह गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 13 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल

जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के कुमैठा समाहरणालय मुख्य पथ पर रविवार को चमारीडीह गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घायल अवस्था में चारों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार कोठिया पंदनबेहरा गांव निवासी दशरथ यादव अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से देवघर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान चमारीडीह गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल जिस पर तीन लोग सवार थे, उस बाइक ने तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। घायलों में देवघर के बिलासी मुहल्ला निवासी बंटी कुमार समेत अन्य दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं दशरथ यादव को भी कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें