मधुपुर : रेलवे कुलियों ने की जर्जर रेस्ट रूम को ठीक करने की मांग
मधुपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों को जर्जर रेस्ट रूम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेस्ट रूम में बिजली, पानी और साफ-सफाई का अभाव है। कुलियों ने स्थानीय अधिकारियों से समस्या के समाधान की...
मधुपुर, प्रतिनिधि। रेल यात्रियों का बोझ उठाने वाले कुली रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण अपने ही परेशानियों के बोझ से दबे हुए हैं। मधुपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली को रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में एक रेस्ट रूम दिया है। जहां कुली अपना काम करने के बाद आराम करते हैं। लेकिन वर्तमान समय में रेस्ट रूम की जर्जर अवस्था से कुलियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे कुली ने बताया कि रेस्ट रूम में बिजली, पानी, साफ-सफाई का अभाव है। एक पंखा है वह भी महिनों से खराब पड़ा है। किसी तरह लाईट जलता है। बाथरूम तथा रेस्ट रूम के आसपास साफ-सफाई का अभाव है। एक कमरा में दर्जनों कुली जानवर की तरह जीवन यापन कर रहे हैं। छत टूटा हुआ है, जिससे गर्मी में घूप और बरसात में पानी टपकता है। रेलवे कुली ओम प्रकाश, विजय प्रसाद, कुर्बान मियां, अर्जुन, दिनेश, नवीन, विलास, मोहन, परशुराम, चन्द्रदेव ने बताया कि कई बार स्थानीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हम लोगों का यहां जान जोखिम में रहता है। बाहर झाड़ी और गंदगी से कई जहरीले जीव जन्तु के काटने का डर बना रहता है। उन लोगों ने जर्जर रेस्ट रूम को जल्द ठीक कराने का मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।