Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRailway Porters Demand Urgent Repairs for Deteriorating Rest Room at Madhupur Station

मधुपुर : जर्जर रेस्ट रूम से कुली का जीवन नारकीय

मधुपुर रेलवे स्टेशन पर कुली रेल प्रशासन की लापरवाही से परेशान हैं। उन्हें दिए गए रेस्ट रूम की खराब हालत के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली, पानी, और साफ-सफाई की कमी है, जिससे उनकी जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
मधुपुर : जर्जर रेस्ट रूम से कुली का जीवन नारकीय

मधुपुर प्रतिनिधि रेल यात्रियों का बोझ उठाने वाले कुली रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण अपने ही कई परेशानी के बोझ से दबे हुए हैं। मधुपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली को रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में एक रेस्ट रूम दिया है। जहां कुली काम के बाद आराम करते हैं। लेकिन वर्तमान समय में रेस्ट रूम की जर्जर अवस्था से इनको कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेस्ट रूम में बिजली, पानी, साफ-सफाई का अभाव है। एक पंखा है वह भी महीनों से खराब पड़ा है। किसी तरह लाईट जलता है। बाथरूम तथा रेस्ट रूम के आसपास साफ-सफाई का अभाव है। एक कमरा में दर्जनों कुली जानवर की तरह जीवन-यापन कर रहे हैं। छत टूटा हुआ है जिससे गर्मी में धूप और बरसात में पानी रीसता है। कुली ओम प्रकाश, विजय प्रसाद, कुर्बान मियां, अर्जुन, दिनेश, नवीन, विलास, मोहन, परशुराम, चंद्रदेव ने बताया कई बार स्थानीय अधिकारीयों को समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमलोगों की जान जोखिम में है। बाहर झाड़ी और गंदगी से कई जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का डर हमेशा बना रहता है। कुलियों ने जर्जर रेस्ट रूम जल्द ठीक कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें