Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRailway Employee Attacked During Patrol in Jasidih-Shankarpur Section

ट्रैक गश्ती के दौरान रेलकर्मी पर ब्लेड से हमला, गंभीर, प्राथमिकी

जसीडीह-शंकरपुर रेलखंड पर गश्त के दौरान एक रेलकर्मी विकास कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी सोनू सिंह ने मोबाइल मांगने पर विवाद के बाद धारदार ब्लेड से हमला किया, जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक गश्ती के दौरान रेलकर्मी पर ब्लेड से हमला, गंभीर, प्राथमिकी

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-शंकरपुर रेलखंड पर गश्ती के दौरान एक रेलकर्मी पर जानलेवा हमला किया गया। मामले को लेकर राजकीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार विकास कुमार जसीडीह पीडब्ल्यूआई में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। आरोप लगाया गया है सोमवार को हॉट वेदर पेट्रोलिंग के तहत जसीडीह से शंकरपुर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहा था। उसी दौरान संताली गांव निवासी सोनू सिंह उर्फ बादल ने पोल संख्या- 321/25-29 के पास विकास कुमार से मोबाइल मांगा। रेलकर्मी द्वारा मोबाइल देने से इंकार किए जाने पर आरोपी ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी। विरोध किये जाने पर आरोपी ने अचानक धारदार ब्लेड से उसपर हमला बोल दिया। हमले में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकला और रेलवे थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें