Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsProject Kanya High School Construction Faces Quality Concerns Amidst Waste Accumulation

करौं : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कचरे का अंबार

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान कचरे का ढेर लगा है। 300 से अधिक छात्राओं और शिक्षकों को कठिनाई हो रही है। निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
करौं : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कचरे का अंबार

करौं,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में संवेदक द्वारा भवन निर्माण करने में कचरे का अंबार लगा दिया गया है l प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नवम व दशम में 300 से ज्यादा छात्राएं पठन-पाठन करती है l जिससे छात्राओं के अलावे विद्यालय के शिक्षकों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है l वर्तमान में विद्यालय में दो भवन का निर्माण कार्य चल रहा है l विद्यालय में कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल पर ईंट पत्थर एवं कचरे का ढेर बना दिया है। जिसका खामियाजा विद्यालय परिवार को भुगतना पड़ रहा है l निर्माण कार्य में ईंट जोड़ने के बाद सही ढंग से पानी भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे भवन के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है l लाखों रुपए की लागत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में निर्माण कराए जा रहे भवन एवं आईसीटी लैब के कार्य में गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है l जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है l इसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से भवन निर्माण में गुणवत्ता की जांच कराए जाने का मांग किया है l ताकि सही ढंग से भवन निर्माण का कार्य पूरा हो सके l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें