जसीडीह : अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी
जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के उत्खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से बाल

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के उत्खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है। कार्रवाई के बाद खनन पदाधिकारी के आदेश पर संबंधित ट्रैक्टर चालकों और मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अवैध बालू उठाव रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में एएसआई अजीत कुमार तिवारी ने नावाडीह गांव के पास, एसआई उदय कुमार सिंह ने टाभाघाट गांव के पास तथा एसआई दिनेश कुमार राय ने संग्रामलोढ़िया गांव के समीप से अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टर पकड़कर थाना परिसर पहुंचाया। पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टरों की सूचना खनन विभाग को दी गई। खनन पदाधिकारी ने आवश्यक जांच के उपरांत तीनों ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।