प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दिया योगदान
सारवां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने शुक्रवार को बीआरसी में योगदान दिया। उन्होंने कार्यभार संभालते ही सभी बीआरसी कर्मियों के साथ बैठक की। नये बीईईओ ने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन और...

सारवां। सारवां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप अमिताभ झा ने शुक्रवार को बीआरसी में योगदान दिया। योगदान के साथ ही उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। सभी बीआरसी कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पूर्व सारवां बीईईओ का पद प्रभार में चल रहा था। इस कारण मासिक गुरु गोष्ठी सहित विद्यालय निरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। नये बीईईओ ने विद्यालयों में नियमित तौर पर मेन्यू के तहत मध्याह्न भोजन का संचालन सुनिश्चित कराने सहित शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर लेखापाल पार्थो कुमार सेन, बीपीओ शशिकांत सहित सभी बीआरपी व सीआरपी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।