Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMadhupur Prepares for Urban Local Body Elections Voter List Review Meeting Conducted

विखंडीकरण आधार पर मतदाता सूची में अंकित करें नाम

मधुपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए एक बैठक हुई। सहायक निर्वाचक अजय कुमार दास और प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ वार्ड वाइज मतदाता सूची की समीक्षा की। सभी को निष्पक्षता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 22 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
विखंडीकरण आधार पर मतदाता सूची में अंकित करें नाम

मधुपुर। नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर मधुपुर प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, नगर परिषद प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ बैठक कर वार्ड वाइज समीक्षा की गई। मौके पर सहायक निर्वाचक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने सभी शहरी क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर को हिदायत देते हुए कहा की वार्ड वॉइज मतदाताओं की मतदाता सूची के विखंडीकारण आधार के तहत करें और जो मतदाता जिस वार्ड में आता है इसका क्रमांक नंबर के साथ इस वार्ड में रखें ताकि ऐसे मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी ना हो। कहा बिना भेदभाव और किसी के बहकावे में आकर कोई काम ऐसा ना करें जिससे आपको परेशानी हो आप निष्पक्ष होकर मतदाता विखंडीकरण का कार्य ईमानदारी के साथ करते हुए अविलंब कार्यालय में उपलब्ध काराए ताकि समय पर नगर चुनाव की तैयारी पूरी कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कर दिया जा सके। मौके पर सभी बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभी कोई भी नए नाम मतदाता सूची में नहीं जुटेगा ना हटेगा इसका भी ध्यान सभी रखेंगे। मौके पर प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र किस्कू ने बताया कि आप सभी बीएलओ के अगले कार्यों के कारण देवघर जिला को सबसे अच्छे कार्य में शामिल किया गया और सम्मान किया गया अगर कार्यों में किसी तरह की कोई दिक्कत बीएलओ को हो तो वह विभाग के कर्मियों से जानकारी लें ताकि आपको कार्य करने में कोई परेशानी ना हो। मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, निर्वाचन विभाग के सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार यादव, निर्वाचन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल प्रसाद शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें