पहलगाम : आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि
झारखंड भाकपा माले ने देवघर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला सचिव ने सरकार से आतंकवादियों को सजा देने और...

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड भाकपा माले का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवघर भाकपा माले जिला कमेटी द्वारा जिला सचिव कामरेड रघुपति पंडित की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसके तहत पहलगाम जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए अमानवीय तरीके से आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को कैंडल जला कर पुराना सदर अस्पताल से कैंडल मार्च निकाल कर टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष दो मिनट मौन रखकर आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जिला सचिव ने भारत सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलें और घटना कि जांच हो। साथ ही नागरिकों कि सुरक्षा चुक कि जिम्मेवारी गृहमंत्री अमित शाह लें। उन्होंने कहा कि पहलगाम में गिरे खून से चुनावी रोटी सेंकने वाले मोदी और सांप्रदायिक रंग देने वाले भाजपा पर न्यायालय लगाम लगाएं। आतंकी हमले में मारे गए सभी नागरिकों के परिवारों को प्रत्येक परिवार एक-एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में गीता मंडल केन्द्रीय कमेटी सदस्य, जयदेव सिंह पूर्व जिला सचिव, अशोक महतो प्रखंड सचिव मोहनपुर, सुरेश सिंह, राम सिंह, संजय मंडल, चम्पा सिंह, लक्ष्मण मंडल, रमन कुमार पंडित, मनोज पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।