Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIrregularities in Rs 9 88 Crore Municipal Building Renovation in Madhupur

मधुपुर : नगर भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता!

मधुपुर नगर परिषद परिसर में 9 करोड़ 88 लाख रुपए के नगर भवन के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितताओं की शिकायतें आ रही हैं। आरोप है कि पुरानी सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 22 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
मधुपुर : नगर भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता!

मधुपुर। नगर परिषद परिसर में 9 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से नगर भवन के जीर्णोद्धार व पुनर्विकास कार्य में जमकर अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है। निर्माण कार्य मनमाने ढंग से कराये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि पुरानी दीवार से खोली गयी बांग्ला भट्टे की ईंट भी नयी दीवार में लगायी जा रही है। इससे गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताते चलें कि विकास कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से जुडको द्वारा राज्य निधि से कराया जा रहा है। इसका शिलान्यास गत 21 सितंबर 2024 को किया गया था, उसमें पुराने नगर भवन का पूरी तरह से जीर्णोद्धार कर आकर्षक व विकसित करने का कार्य शामिल है। फिलहाल पुराने शेड हटाने के बाद कई दीवारें तोड़कर हटायी गयी हैं और उससे निकाली गयी पुरानी ईंट व सामग्री का प्रयोग दोबारा किया जा रहा है। इसको प्राक्कलन के विपरित बताया गया है। गुणवत्ता को लेकर अभी से ही लोग सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्राक्कलन के विपरीत घटिया कार्य कराए जाने का विरोध करते हुए कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन से मामले की जांच कर घटिया निर्माण कराने वाली एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा है नगर भवन के विकास कार्य को प्राक्कलन के अनुसार कराया जाय। वहीं नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि यह कार्य जुडको लिमिटेड के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्हीं के अभियंता की देखरेख में काम होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें