Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInspection of Schools and Exam Centers by Jharkhand Education Director for Fair Secondary Exams

पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संचालित हो परीक्षा : डॉ. गोपाल

देवघर में संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए विभिन्न विद्यालयों और परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संचालित हो परीक्षा : डॉ. गोपाल

देवघर। संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों व परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने परीक्षा केन्द्रों के केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कदाचारमुक्त संचालित हो। उन्होंने केंद्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो और सभी परीक्षार्थियों को एक सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे परीक्षा में ईमानदारी और धैर्य के साथ बैठें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए मेहनत और लगन से अध्ययन करें। निरीक्षण के क्रम में संप क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक द्वारा आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर, राजकीय कृत मध्य विद्यालय जसीडीह बालक सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के माध्यम से शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और अनुशासन को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। जिससे छात्र बिना किसी दबाव के अपनी परीक्षाएं दे सकें। निरीक्षण के दौरान डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। वहीं आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय के निरीक्षण में प्रभारी प्राचार्य जुली प्रसाद, डॉ.राजीव कपूर, विजय शंकर, विनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें