Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIndian Railways Launches Special Train for Kumbh Mela from Asansol to Tundla

महाकुंभ तीर्थयात्रियों के लिए आसनसोल से स्पेशल ट्रेन आज

भारतीय रेलवे ने कुंभ मेले के लिए आसनसोल से टुंडला के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या- 03561, 21 फरवरी को सुबह 11:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को सुरक्षित और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 21 Feb 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ तीर्थयात्रियों के लिए आसनसोल से स्पेशल ट्रेन आज

जसीडीह प्रतिनिधि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुंभ मेले के लिए आसनसोल से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ द्वारा बताया गया है कि आध्यात्मिक समागम में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ समायोजित करने और निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे को कुंभ मेला स्पेशल के रूप में विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आसनसोल और टुंडला के बीच चलेगी। इस पहल का उद्देश्य अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराना है, ताकि अपनी पवित्र यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प सुनिश्चित हो सके। ट्रेन संख्या- 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 21 फरवरी को आसनसोल से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल जंक्शन, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य, द्वितीय, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे। स्पेशल ट्रेन से महाकुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें