Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIndian Railways Cancels 24 Trains Amid Kumbh Mela Rush

आनंद विहार-मधुपुर-बाबा बैद्यनाथधाम-देवघर सुपर फास्ट समेत 24 ट्रेनें रद्द

प्रयागराज कुंभ के दौरान यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है क्योंकि रेलवे ने 24 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है। पूर्व रेलवे ने परिचालनिक कारणों से ट्रेनों की आवाजाही को निरस्त किया है। यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
आनंद विहार-मधुपुर-बाबा बैद्यनाथधाम-देवघर सुपर फास्ट समेत 24 ट्रेनें रद्द

जसीडीह। प्रयागराज कुंभ आने जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 24 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है। हालांकि पूर्व रेलवे ने कुछ परिचालनिक कारणों से ट्रेनों की आवाजाही को निरस्त करने की बात कही है। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त की है। रद्द की जाने वाली ट्रेनें :

गाड़ी संख्या- 12312/12311 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 22 से 26 फरवरी तक

गाड़ी संख्या- 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22, 23 और 26 फरवरी

गाड़ी संख्या- 22307 हावड़ा-बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 24 फरवरी को शुरु होनेवाली यात्रा

गाड़ी संख्या- 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 और 25 फरवरी,

गाड़ी संख्या- 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 22, 23, 25 और 26 फरवरी को शुरु होनेवाली यात्रा,

गाड़ी संख्या- 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 22, 25, 23, और 26 फरवरी

गाड़ी संख्या- 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी

गाड़ी संख्या- 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 22, 24 और 27 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 24 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस 28 फरवरी

गाड़ी संख्या- 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 27 फरवरी

गाड़ी संख्या- 20975 हावड़ा-आगरा कैंट-चंबल एक्सप्रेस 25 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल जं. पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12942 आसनसोल जं.-भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस 27 फरवरी

गाड़ी संख्या- 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर जं. बाबा बैद्यनाथधाम-देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी

गाड़ी संख्या- 22465 मधुपुर जं.-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथधाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12321 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 25 फरवरी और 26 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12322 मुंबई सीएसएमटी मेल-हावड़ा 27 व 28 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 फरवरी

गाड़ी संख्या- 12495 बीकानेर जंक्शन-कोलकाता प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 फरवरी,

गाड़ी संख्या- 12496 कोलकाता-बीकानेर जंक्शन प्रताप सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें