Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIGNOU Extended Online Enrollment Deadline to February 15 2025 for Various Programs

इग्नू में ऑनलाईन नामांकन की तिथि का हुआ विस्तार

देवघर,प्रतिनिधि। देवघर कॉलेज के इग्नू अधयन केंद्र 87005 की समन्वयक डॉ. अंजनी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इग्नू के विभिन्न विष

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 10 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू में ऑनलाईन नामांकन की तिथि का हुआ विस्तार

देवघर कॉलेज के इग्नू अधयन केंद्र 87005 की समन्वयक डॉ. अंजनी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इग्नू के विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाईन नामांकन की तिथि अब 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजातीय छात्रों के लिए कई विषयों में नि:शुल्क नामांकन का प्रावधान है। जिसका लाभ वे आसानी से उठा सकते हैं । अभ्यार्थी जो मुद्रित शिक्षण सामग्री के जगह ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का विकल्प चुनते हैं, उन्हें कार्यक्रम नामांकन के समय शुल्क में 15 प्रतिशत के छूट का प्रावधान दिया जाएगा। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तथा कामकाजी लोगों के बीच शिक्षा के प्रसार-प्रचार के लिए इग्नू चिर संकल्पित है। कहा है कि पूरे संताल परगना में केवल देवघर कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस एवं एमबीए की पढ़ाई होती है। जिसका लाभ इच्छुक विद्यार्थी एवं प्रशासन से जुड़े लोग नामांकन लेकर अपने भविष्य को और बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा इग्नू में कई रोजगार परक स्किल बेस्ड कोर्सेज हैं। जो प्रोफेशनल्स के प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें