Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsHotel Staff Accused of Harassment Female Pilgrim s Complaint in Deoghar

होटल में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़, आरोपी नौकर हिरासत में

देवघर में एक होटल में महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बोकारो के एक पुलिस अधिकारी के परिवार ने बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा के बाद होटल में ठहरने का निर्णय लिया। एक होटल कर्मचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
होटल में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़, आरोपी नौकर हिरासत में

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक स्थित एक होटल में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बोकारो के एक पुलिस पदाधिकारी के परिजन बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए थे। पूजा अर्चना के बाद वे सभी नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम झा चौक के पास स्थित एक होटल में आराम व भोजन के लिए रुके थे। वहां फ्रेश होने के लिए दो महिला श्रद्धालु होटल के शौचालय में चली गईं। इसी दौरान होटल के एक स्टाफ ने महिला श्रद्धालु के वास रूम में झांकने लगा । महिला श्रद्धालु की नजर झांकते हुए युवक पर पड़ी और उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। महिला की सूचना पर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी 100 डायल पर दी, जिसके बाद पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और युवक को श्रद्धालुओं के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले आई। इसके बाद महिला श्रद्धालु की टीम नगर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल संचालक और आरोपी युवक के परिजनों को भी सूचना दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि होटल में इस प्रकार की घटना कैसे हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें