Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsHealth Camp Organized for Students at Kasturba Gandhi Residential School

उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर

उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. केके सिंह ने छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया और उन्हें गर्मी में खान-पान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर

करौं, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं का स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह द्वारा किया गया l मौके पर विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया l चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि छात्राओं का प्रारंभिक जांच की गई है l भीषण गर्मी को देखते हुए सभी छात्राओं को खान-पान में विशेष ध्यान देने, पानी अधिक पीने, उल्टी दस्त होने से ओआरएस, जिंक टेबलेट का उपयोग करने, साफ सुथरा रहने आदि पर ध्यान देने की सलाह दी गई है l स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्राओं को नि:शुल्क आवश्यक दवाइयां भी दी गई है l इस भीषण गर्मी में छात्राओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है l इस अवसर पर वार्डेन चैताली नंदन, मंदाकिनी हेंब्रम, पिंकी हेंब्रम, सरोज सिंन्हा, रामधन तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें