Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand Kalash Yatra for Shri Shri 1008 Gauri Ganesh Mahayagya in Koyri Jamua Village

गौरी गणेश महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

चितरा कोलियरी क्षेत्र के कोयरी जमुआ गांव में श्रीश्री 1008 गौरी गणेश महायज्ञ के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैंकड़ों कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। जल पूजन के बाद कलशों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
गौरी गणेश महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित कोयरी जमुआ गांव में श्रीश्री 1008 गौरी गणेश महायज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। इस दौरान कलश यात्रा में सैंकड़ों कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने मुख्य रूप से भाग लिया। जिससे कोयरी जमुआ व आसपास क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। मालूम हो कि कोयरी जमुआ के निकट जोरिया में विधिवत जल पूजन के बाद कलशों में पवित्र जल भरा गया। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की गई। इस दौरान पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा। साथ ही जल भरा कलश यज्ञ मंडप के चारों ओर स्थापित किया गया। इसके साथ ही महायज्ञ अनुष्ठान शुभारंभ किया गया। वहीं दूसरी ओर महायज्ञ के संबंध में आचार्य हिमांशु पांडेय ने बताया कि यज्ञ से सभी प्रकार की सफलता प्राप्त होती है। यज्ञ के माध्यम से ही इस चराचर जगत में जीव जंतु जीवित रहते हैं। कहा कि गौरी गणेश महायज्ञ करने से मनुष्यों को शांति प्राप्त होती है। भगवान गणेश सभी प्रकार के विघ्ननबाधाओं को हर लेते हैं। इसलिए सभी को महायज्ञ में तन मन व धन से सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सचिव प्रधान सुबोध कुमार सिंह, सचिव जोगेश्वर मिर्धा, यजमान बालेश्वर गिरि व राधा देवी, हलधर गिरि केशव नारायण सिंह, भोला यादव, सनातन गिरि, हरिहर मंडल, गोपी मंडल, सोचन मंडल, बादल मंडल, पंचानंद मंडल, रामदेव कोल, सुरेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें