तिलक सेवा समिति ने प्याऊ का किया शुभारंभ
देवघर में रविवार को तिलक सेवा समिति द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक अवधेश कुमार प्रजापति ने लोगों को पानी पिलाकर शुभारंभ...
देवघर, प्रतिनिधि। कोर्ट रोड देवघर में रविवार को तिलक सेवा समिति देवघर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आम जनों के लिए समिति के वरिष्ठ संरक्षक अवधेश कुमार प्रजापति द्वारा लोगों को पानी पिलाकर किया गया। मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने बताया कि समिति द्वारा हर साल कि तरह इस बार भी आम जनों के लिए शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया गया है, जो निरंतर सेवा जारी रहेगा। प्याऊ के शुभारंभ होने से लोगों को पानी पीने के लिए कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी सह महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार, महासचिव विपुल कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाही, वशिष्ठ राणा सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।