महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की रखी गई आधारशिला
देवघर में महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की आधारशिला रखी गई। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। हॉल्ट का निर्माण 1.86 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे गोड्डा और...

देवघर,कार्यालय संवाददाता। रेल संपर्क मजबूत करने व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल अंतर्गत देवघर-मोहनपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की आधारशिला रविवार को रखी गई। समारोह में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह, देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े व वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में आधारशिला पट्ट का अनावरण किया। मौके पर मंडल के वरीय अधिकारियों ने परियोजना की समीक्षा की। 1.86 करोड़ की राशि से होगा हॉल्ट का निर्माण : नए महेशमारा हॉल्ट का विकास 1 करोड़ 86 लाख रुपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा।
गोड्डा-दुमका जाने वाली सभी गाड़ियां हॉल्ट पर रुकेंगी : हॉल्ट स्टेशन चालू होने के बाद, दुमका और गोड्डा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें इस हॉल्ट स्टेशन पर रुकेंगी इससे स्थानीय लोगों के लिए यात्रा-विकल्प में काफी सुधार होगा। इससे खासकर महेशमारा के निवासियों के एक बड़े हिस्से को रेल पहुंच की उपयोगी सुविधा मिलेगी। बैजनाथपुर, बंधा, कुंडा, करनीबाग़, झौंसागढ़ी और बिलासी जैसे क्षेत्र के लोगों को भी इस हॉल्ट स्टेशन से काफी सुविधा मिलेगी।ठाढ़ी, आमगाछी, विशनपुर, बांदा, सिंगारडीह जैसे आसपास के गांव भी इस हॉल्ट स्टेशन से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
चिरलंबित मांग पूरी, हजारों यात्रियों को सुविधा : इसके अतिरिक्त, इस हॉल्ट स्टेशन निर्माण से स्थानीय समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया। मौजूदा रेलवे लेवल क्रॉसिंग से चुनौतियों की भी उम्मीद है। मांग पूरी होने से महेशमारा हॉल्ट स्टेशन तक रेलवे नेटवर्क का आसान और अधिक सीधी पहुंच का फायदा मिलेगा। इसके बन जाने से दूर के स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी और हज़ारों लोगों के लिए दैनिक यात्रा सरल होगी।आवागमन आसान बनाने के अलावा, हॉल्ट के रणनीतिक स्थान से लोगों और सामानों के सुगम परिवहन की सुविधा के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और यात्री केंद्रित बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए पूर्व रेलवे की निरंतर प्रतिबद्धता का द्योतक है।
बुनियादी ढांचे की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर : इस अवसर पर स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों की सभा हुई, इसे परियोजना के लिए व्यापक जनसमर्थन को दर्शाने वाला और पूर्व रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।
डॉ. सुनील के कारण हॉल्ट निर्माण : डॉ. निशिकांत
इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि महेशमारा हॉल्ट स्टेशन निर्माण की आधारशिला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इस हॉल्ट स्टेशन निर्माण का श्रेय बड़े भाई डॉ. सुनील खवाड़े को जाता है। वर्ष 2009 में जब गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां पहुंचे थे, उसी समय से बड़े भाई के रूप में डॉ. सुनील मिले, जिन्होंने तन, मन, धन से सहयोग किया और वह आज तक निरंतर जारी है। सांसद ने कहा कि हॉल्ट स्टेशन का निर्माण हो जाने से जहां जसीडीह और देवघर स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा, वहीं पूरे महेशमारा से लेकर दर्जनों गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी। हॉल्ट स्टेशन निर्माण से इस क्षेत्र की आर्थिक उन्नति भी होगी। इस हॉल्ट पर दुमका और गोड्डा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रुकेंगी। अब क्षेत्र के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए देवघर, जसीडीह स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी।
अपेक्षा से अधिक सांसद ने क्षेत्र को दिया : डॉ. सुनील
इस अवसर पर अपने संबोधन के क्रम में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि विकास की नई गाथा लिखने वाले सांसद डॉ. निशिकांत दुबे को वर्ष-2013 में उन्होंने महेशमारा में रेलवे फाटक की मांग रखी थी। उसके उलट सांसद ने महेशमारा में हॉल्ट स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दिलाने का काम किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीकी कारणों से हॉल्ट शिलान्यास में कुछ समय जरूर लगा, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब इस क्षेत्र के शहरी समेत दर्जनों गांवों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। साथ ही हॉल्ट स्टेशन के निर्माण से इस इलाके का आर्थिक विकास भी संभव होगा।
हॉलिस्टिक प्लान पर काम कर रहा रेलवे : डीआरएम: अपने संबोधन के क्रम में आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने कहा कि देवघर में श्रद्धालुओं और यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण जसीडीह, देवघर और बासुकिनाथ में भीड़ का दबाव रहता है। महेशमारा में हॉल्ट स्टेशन महत्वपूर्ण कदम है। इसके बन जाने से आसपास से दबाव कम होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हॉलिस्टिक प्लान पर काम कर रहा है। कहा कि देवघर में कोचिंग फैसिलिटी की शुरुआत हो रही है। मधुपुर में आसनसोल से तैयार होकर ट्रेन आती है। आगामी मई माह से मधुपुर में शुरुआत हो जाएगी। मधुपुर से लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी। बैद्यनाथनाथधाम काफी पुराना स्टेशन है। पहले ट्रैक काफी नीचे थी।10 करोड़ रुपए खर्च कर समतल किया गया है। अब स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं प्लेटफार्म बनाने का काम होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।