Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFormer Minister Randhir Singh Leads Torch Rally in Jharkhand Against Pahalgam Attack

पहलगाम हमले पर आक्रोश जताते हुए निकाला गया मशाल जुलूस

झारखंड के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने शनिवार को सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहलगाम हमले के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने 'गोली मारो' और 'हिंदू राष्ट्र' की मांग की। सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर आक्रोश जताते हुए निकाला गया मशाल जुलूस

सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने शनिवार शाम को सैंकड़ों समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम में हुए हमले पर आक्रोश जताते हुए मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहीद गणेश चौक से सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल व बीजेपी का झंडा लहराते सारठ मैन चौक तक पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक ने देश के गद्दारों को गोली मारो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही देश से पाकिस्तानी मानसिकता वालों को खदेड़ने का भी आह्वान किया। देश की एकता और अखंडता को मजबूत करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने का भी मांग किया। वहीं हिंदुओं को संगठित होने की भी बात उन्होंने कही। उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आम जनता से कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी जेहादियों ने धर्म पूछकर सनातनी भाइयों की हत्या की है। हम सनातनी हिंदू इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कदमों की सराहना करते 27 सनातनी की हत्या के बदले 2700 पाकिस्तानी का गर्दन काटने की मांग की। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 400 हिन्दू परिवार के भागने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पहलगाम की घटना को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुला को बर्खास्त कर दोनों राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की। वहीं झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन द्वारा पिछले दिनों दिए एक बयान में पहले शरीयत फिर संविधान को मानने की बात कही गई थी, उसको लेकर भी पूर्व विधायक ने गहरा आक्रोश जताते हुए हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया और मंत्री हफिजुल हसन को भी बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर मशाल जुलूस में बसहाटांड पंचायत के मुखिया रणधीर राय, पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक हजारी, देबू पोद्दार, शेखर सिंह, गुड्डू सिंह, टिंकू सिंह, बापी रूज, विनोद मंडल, मृणाल रक्षित, ललन राय, राजकिशोर यादव, संजय मंडल, गयाराम मंडल समेत सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें