Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFive Injured in Multiple Road Accidents in Deoghar District

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल, दो गंभीर

देवघर जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर है और उन्हें रेफर कर दिया गया। अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल, दो गंभीर

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के अलग-अलग सड़कों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने दो घायलों का स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया । वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना जसीडीह थाना के मानिक पुर के पास दो बाइक में टक्कर होने से एक बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गए । घायल सीमा वर्ती राज्य बिहार के बांका जिला के चकाई थाना अन्तर्गत झुरमो गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह है। वह देवघर से काम कर घर जा रहा था । इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक चालक ने धक्का मार कर फरार हो गया । घटना देवघर -गोड्डा सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के पास ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान घाघरा मोड़ निवासी गोपाल कुमार के रूप किया गया । आनन -फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। घायल ने बताया कि बाजार से घर लौट रहा था। अपनी बाइक को किनारे खड़ा करके घर की ओर जा रहा था। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रुप से घायल हो गए । घटना कुंडा थाना के लाल कोठी के समीप दो बाइक में टक्कर होने से दोनों बाइक चालक घायल हो गए । जिसमें निर्मल कुमार राय, सुधीर यादव शामिल है। वहीं घटना सरैयाहाट थाना के पास बुलेट -बाइक में टक्कर होने से दोनों लोग घायल हो गए । जिसमें निलेश कुमार व पंकज कुमार शामिल है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें