Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsEnhanced Security Measures for Mahashivratri in Deoghar 1500 Police Personnel Deployed

महाशिवरात्रि में पुलिस की सख्त व्यवस्था, 1500 पुलिस कर्मी होंगे तैनात

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो 24 से 27 फरवरी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे। इसके अलावा, 195...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि में पुलिस की सख्त व्यवस्था, 1500 पुलिस कर्मी होंगे तैनात

देवघर, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के मौके पर इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की है। लाखों श्रद्धालुओं के देवघर आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 1500 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। यह ड्यूटी 24 फरवरी की संध्या 5:00 बजे से लेकर 27 फरवरी की संध्या 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस कर्मी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस के मुताबिक, 200 पुलिस जवान सादे लिबास में अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य मनचलों, चोर-उचक्कों और अपराधियों पर निगरानी रखना होगा। इस कदम से पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में शांति बनी रहे और श्रद्धालुओं को सुरक्षा का पूरा एहसास हो। इसके साथ साथ 150 पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए तैनात किए जाएंगे। वे शहर की मुख्य सड़कों, गलियों और प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक की निगरानी करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को जाम और अन्य यातायात संबंधित समस्याओं का सामना न करना पड़े। पुलिस के अनुसार, महाशिवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, और इस बार यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन मंदिर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित रास्ते बनाए जाएंगे, और हर कदम पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। शिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है, और पुलिस प्रशासन ने उनके सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए हैं।

195 सीसीटीवी कैमरे व 20-25 ड्रॉन के नजर में महाशिवरात्रि: विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के शुभारंभ से लेकर अंत तक 195 सीसीटीवी कैमरे के विषेश नजर रखी जाएगी । जिसके लिए सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। उसके साथ साथ 20-25 ड्रॉन कैमरे को भी उड़या जाएगा । जिसकी तैयारी किया जा रहा है।

एनडीआरएफ की दो टीम होगें तैनात: मिली जानकारी के अनुसार 25 से लेकर 27 फरवरी तक एसपी के आदेश पर एनडीआरएफ की दो टीम बाबा मंदिर से लेकर शिव बारात व शिवगंगा के पास तैनात रहेंगे । किसी भी विषेश परिस्थितियों की जानकारी होने पर टीम का सहयोग लिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें