Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsElectricity Theft Crackdown Nine Individuals Filed Against in Jasidih

जसीडीह में नौ लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज

जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह में नौ लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी सहायक विद्युत अभियंता डेविड हांसदा के आवेदन पर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सहायक अभियंता डेविड हांसदा क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए नियमित निरीक्षण पर थे। उसी क्रम में उन्होंने गोनरडीह गांव और गोविंदपुर क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गोनरडीह व गोविंदपुर गांव में नौ लोग अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग कर रहे थे। सभी बिना मीटर या अधिकृत कनेक्शन के सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया था। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नियमित निरीक्षण जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें