जसीडीह में नौ लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज
जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की ओर से नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी सहायक विद्युत अभियंता डेविड हांसदा के आवेदन पर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सहायक अभियंता डेविड हांसदा क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए नियमित निरीक्षण पर थे। उसी क्रम में उन्होंने गोनरडीह गांव और गोविंदपुर क्षेत्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गोनरडीह व गोविंदपुर गांव में नौ लोग अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग कर रहे थे। सभी बिना मीटर या अधिकृत कनेक्शन के सीधे तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया था। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नियमित निरीक्षण जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।