Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar District Level School Ruaar Program Launched to Boost Enrollment

स्कूल रुआर : शत प्रतिशत बच्चों को नामांकित करने किया गया प्रेरित

झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर द्वारा नंदन पहाड़ के निकट शिल्पग्राम में जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी विद्यालयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल रुआर : शत प्रतिशत बच्चों को नामांकित करने किया गया प्रेरित

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा शनिवार को नंदन पहाड़ के निकट शिल्पग्राम के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन अपर समाहर्ता देवघर हीरा कुमार की अध्यक्षता में की गयी। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उसके बाद मातृ मंदिर स्कूल की छात्राओं एवं संगीत शिक्षक मनोज कुमार झा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय में अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए विकसित राज्य एवं विकसित देश बनाने का सुझाव दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर विनोद कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल रुआर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार द्वारा स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत बच्चों को नामांकित करने के लिए प्रेरित किया गया। एडीपीओ अम्बुज पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व छात्राओं से बिगुल (सीटी) बजवा कर कार्यक्रम का आगाज कराया गया। कार्यक्रम में यह बताया गया कि सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी एवं बच्चे 25 अप्रैल से 10 मई 2025 तक चलने वाले स्कूल रुआर कार्यक्रम में अभिभावकों एवं बच्चों को नामांकन कराने के लिए जागरूक करें। कहा कि जिस प्रकार सीटी की गूंज यहां गूंज रही है, उसी प्रकार वैसे बच्चे जो नामांकन से वंचित हैं, उन्हें सीटी बजाकर जागरूक करें। पीपीटी के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय स्तर पर कराए जाने वाले कार्यक्रम को बताया गया।

जिले के सभी प्रखंडों में होगी स्कूल रुआर कार्यक्रम: डीईओ देवघर विनोद कुमार द्वारा जानकारी देते हुए यह बताया गया कि जिला स्तर पर अभियान के शुभारंभ होने के बाद अब जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उसके बाद 10 मई 2025 तक तिथिवार विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर नामांकन के लिए आंगनबाड़ी के बच्चे की सूची तैयार करना है। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर क्विज, निबंध, रंगोली, चित्रांकण आदि प्रतियोगिता कराना, जल संरक्षण सहित अन्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन कराना शामिल है। मौके पर मंच का संचालन सीआरपी राकेश कुमार राय द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में बीईईओ देवघर विनोद तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, रामसागर सिंह चौधरी, मधु कुमारी, सुनिता होरो, आभा मंडल सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पंसस देवघर गुलाब यादव, विभिन्न प्रखंडों के जनप्रतिनिधि, मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित सभी सीआरपी, बीआरपी कस्तुरबा गांधी विद्यालय के वार्डेन, रिसोर्स टीचर, बीपीओ आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें