Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Crackdown MP Police Arrest Suspect in Rewa

साइबर क्राइम : मध्य प्रदेश पुलिस की मोहनपुर में छापेमारी

मध्य प्रदेश के रीवा साइबर सेल ने मोहनपुर में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया। आरोपी के पास एक सेकेंड हैंड मोबाइल था, जिससे पुलिस अधिकारी से 97 हजार रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस ने स्थानीय सहयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 4 Feb 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम : मध्य प्रदेश पुलिस की मोहनपुर में छापेमारी

देवघर, प्रतिनिधि मध्य प्रदेश के रीवा साइबर सेल की तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने सोमवार रात मोहनपुर में छापेमारी की। इस क्रम में एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। साइबर क्राइम के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सुनील कुमार ने साइबर पुलिस को सूचना दी। लोकेशन जांच के बाद टीम मोहनपुर थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से शिव नगर में छापेमारी की गई। वहां एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की गई। जांच में पाया गया कि उसके पास एक सेकेंड हैंड खरीदी गई मोबाइल थी। उस मोबाइल से 25 अगस्त 2024 को एक पुलिस अधिकारी से 97 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी थी। युवक को हिरासत में लेने के बाद मामले के बारे में पूछताछ के साथ घर की तलाशी ली गयी व स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी। युवक ने उक्त मोबाइल घोरमारा के एक युवक से 12 हजार रुपए में खरीदने की बात बतायी। वर्तमान में उक्त युवक के केंद्रीय कारा में होने की जानकारी पुलिस को मिली। उसके बाद एमपी पुलिस ने उसके परिवारवालों को बुलाकर पीआर बंड भववाकर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, लगातार छापेमारी और जांच के बावजूद साइबर अपराधी सक्रिय रूप से अपना नेटवर्क बदल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से अपराधी बंगाल और बिहार में शिफ्ट हो गए हैं और वहां के होटल व किराए का मकान में बैठकर साइबर क्राइम कर रहे हैं। जिस कारण पुलिस के लिए इन अपराधियों का ट्रैक करना और पकड़ना मुश्किल हो गया है।

मध्य प्रदेश से रुपए की ठगी का लिंक बांक से जुड़ा : जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से रुपए ठगी का नेटवर्क मोहनपुर थाना के बांक गांव से जुड़ा है। उस बारे में पुलिस को कई जानकारियां मिली है। एमपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से बांक गांव का भ्रमण कर मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें