साइबर क्राइम : चार थानों में छापेमारी, नौ हिरासत में
देवघर में साइबर थाना पुलिस ने 9 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सारठ, खागा, सारवां और पालोजोरी थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने 10 मोबाइल और 11 सिमकार्ड बरामद किए हैं। सभी युवकों से...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह 10 से लेकर गुरुवार शाम 5 बजे के बीच जिले के सारठ, खागा, सारवां, पालोजोरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में 9 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने युवकों से तलाशी के दौरान 10 मोबाइल और 11 सिमकार्ड बरामद किए हैं। जब्त सामनों की जांच तकनीकी टीम कर रही है। मामले में साइबर थाना पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार सभी संदिग्ध युवकों से मामले के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले के बारे में पूछताछ व जांच की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।