पालोजोरी : भक्ति व हर्ष के माहौल में संपन्न हुआ रामनवमी का पर्व
रविवार को पालोजोरी में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ जुलूसों का आयोजन हुआ। विधायक उदय शंकर सिंह ने भी मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद बांटा। पुलिस...

पालोजोरी,प्रतिनिधि। रविवार को पालोजोरी व इसके आसपास के क्षेत्र में रामनवमी का पर्व उत्साह के माहौल में मनाया गया। मौके पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में लोगों की भीड़ अहले सुबह से ही देखने को मिली। एक ओर जहां लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना की,तत्पश्चात मंदिर में बजरंगी पताका लहराने की होड़ देखने को मिली। पालोजोरी थाना से सटे हनुमान मंदिर, अम्बेडकर चौक के मुहाने पर स्थित बजरंग बली मन्दिर व ठेंगाडीह स्थित मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप दिया गया था। लोगों की भीड़ मंदिर के आसपास जुटी थी।
विधायक ने मत्था टेका लिया आशीर्वाद: वहीं रामनवमी के अवसर पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी पालोजोरी पहुंचे व विभिन्न बजरंगबली मंदिरों तक जाकर मत्था टेका व आशीर्वाद लिया। उन्होंने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।विधायक ने पालाजोरी बजरंगबली चौक स्थित महावीर मंदिर के अलावे अंबेडकर चौक स्थित महावीर मंदिर व ठेगाडीह महावीर मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र के लोगों से मिलें। विधायक ने ठेंगाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में अपने हाथों से प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया।
विभिन्न इलाके से निकली जुलूस: वहीं दूसरी ओर राम नवमी के अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न गांव में रामनवमी की जुलूस निकली। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लोगों ने धार्मिक नारेबाजी की। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर फतेहनाथ से 500 की संख्या में बाइक रैली निकाली। उक्त बाइक रैली सह शोभा यात्रा में लोगों ने बजरंगी ध्वजा थामे हुए सिर पर धार्मिक बैंड बांध रखा था। कडरासाल गांव से भी बाइक रैली निकाली।
अखाड़ा का हुआ आयोजन: रामनवमी के अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न मोहल्ले से रामनवमी का जुलूस निकला। इसके पश्चात सबों का जुटान बजरंगबली चौराहे पर हुआ। जहां लोगों ने एक दूसरे को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और अखाड़ा का आयोजन किया। उत्साही युवकों ने अखाड़ा के माध्यम से हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। खागा बाजार स्थित बजरंग बली मन्दिर में भव्य तरीके से रामनवमी का पर्व मनाया गया। यहां अखाड़ा का भी आयोजन हुआ।
पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद: रामनवमी के अवसर पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे इसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी। पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल ,पालोजोरी थाना प्रभारी ओम शरण,खागा थाना प्रभारी घर्मवीर भगत एएसआई संतोष मंडल सहित जिला से आए अतिरिक्त पुलिस बल स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए थे। पालोजोरी सहित खागा, कड़रासाल, नगरिया, पिपरा, बगदाहा ,असना,बड़ियामोड, दुबराजपुर आदि क्षेत्रों में भी रामनवमी का पर्व उत्साह के साथ मनाए जाने की सूचना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।